सिरमौर के भलाड भलोना में पहाड़ी से गिरे मलबे में दबने से तीन मवेशियों की मौत
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में लगातार हो रही जानलेवा बरसात के बीच यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है। लगातार हो रही भारी बारिश से उप तहसील हरिपुरधार के तहत ग्राम पंचायत भलाड भलोना में पिछले दिन धर्मपाल पुत्र हीरालाल शर्मा की दो गाय, एक बछड़ा और एक बड़ी बछड़ी मलबे के नीचे दब गयीं।
धर्मपाल शर्मा ने बताया कि उनकी गौशाला के पीछे से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे इनकी एक दूध देने वाली गाय, एक बछड़ी व एक बछड़ा मलबे की चपेट में आने से मर गए, जबकि एक गाय काफी घायल हुई है। इससे धर्मपाल को काफी नुकसान पहुंचा है। गौशाला के ऊपर का कमरा भी मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रशासन की टीम मौके पर नुकसान का जायजा लेने पहुंच गयी। प्रसाशन ने हुए नुकसान की रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेज दी है।
