जयसिंहपुर : तीन सदस्यीय समिति ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण

डॉ. पवन कुमार ने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु किया प्रेरित
नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी हिमाचल प्रदेश की और गठित तीन सदस्यीय समिति ने कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर का निरीक्षण किया। इस तीन सदस्यीय समिति के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार चंद सह आचार्य सरदार पटेल विश्वविदयालय विषय सामग्री विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सिंह, सहायक आचार्य, सरदार पटेल विश्वविद्यालय व प्राचार्य डॉ. मुनीश ठाकुर व राजकीय महाविद्यालय भरोल सदस्य के तौर पर पहुंचे। समिति के सदस्यों ने महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं जैसे भवन कक्षाओं स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब तथा विज्ञान लैब आदि की जांच की। निरीक्षण कमेटी ने विद्यार्थियों से संवाद करके उनसे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की।
इस कमेटी के प्रमुख डॉ. पवन कुमार ने विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही आश्वस्त किया कि उनसे जुड़ी हुई महत्वपूर्ण मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी सदस्यों का प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ सुरजीत, प्रो. रेणु, डॉ अर्पित, प्रो. ओंकार, प्रो. विजय, प्रो. नविता, डॉ. खुशी संतोष कुमारी, मिल्खी राम, संजय, रणजीत, मुकेश व गगन आदि उपस्थित रहे।