जयसिंहपुर: अपर लंबागांव बाजार में कंक्रीट और पेवर ब्लॉक का कार्य होने से 24 से 15 जनवरी तक बाधित रहेगा यातायात
( words)

नरेंद्र डाेगरा । जयसिंहपुर
अपर लंबागांव में बाजार का सुधारी करण का काम होने से सहायक अभियंता संसार चंद ने यह जानकारी दी है कि 24 दिसंबर से पेवर ब्लॉक और कंक्रीट का कार्य शुरू हो रहा है, जो कि 15 जनवरी तक चलेगा। कंक्रीट और पेवर ब्लॉक का काम होने से यातायात संपुर्ण रूप से बाधित रहेगा। उन्होंने कहा कि वाहन चालक वैकल्पिक रूप से सुगड़ी बाग और कोसरी रोपडी सड़क मार्ग का प्रयोग करने की अपील की है।