कुनिहार-कुफ्टू-शिमला सड़क पर एचटीएलटी लाइन पर गिरा पेड़, विद्युत आपूर्ति व यातायात बाधित

पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिस एक बार फिर अपना रंग दिखाने लगी है। कुनिहार वाया कुफ्टू-शिमला मार्ग फॉरेस्ट कलौनी के पास चीड का पेड़ गिरने से विद्युत विभाग की एचटीएलटी लाइन टूट गई। इससे यह मार्ग जहां सुबह 5 बजे से ही बंद हो गया तो वहीं विद्युत विभाग की लाइन के टूटने से कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। सब डिवीजन कुनिहार के कर्मचारियों ने हालांकि सुबह 6:30 बजे ही फॉरेस्ट कॉलोनी के पास घटना स्थल पर पहुंच कर बिजली की तारों को सड़क से बाहर किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एचटी लाइन टूटने से कुफ़्टू, जोखाघाटी, कन्यारी, च्यावग, खाड्डी, काटल, जघाना, छोई व खनोल आदि ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई व देर शाम तक ही विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।