ज्वालामुखी के दो युवकों ने गलती से निगला जहरीला पदार्थ, एक की मौत, एक गंभीर

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते रखवाल लाहड़ डाकघर अप्पर घलोर के दो युवकों ने गलती से किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उक्त दोनों युवकों को इलाज हेतु सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां पर प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में दोनों युवकों को आगामी इलाज हेतु (आरपीजीएमसी) टांडा रेफर किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त दोनों युवकाें में से कोई भी बयान देने की हालत नहीं था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरपीजीएमसी टांडा में इलाज के दौरान 21 वर्षीय अभिषेक सुपुत्र तेज सिंह की मृत्यु हो गई है, जबकि 19 वर्षीय अमन सुपुत्र पवन कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने की है।