जवाली : रैहन स्कूल में शिक्षा खंड फतेहपुर में अंडर-14 खेलों का हुआ शुभारंभ
1 min (180 words)
राजेश कतनाेरिया। जवाली
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैहन में पूर्व सचिव जल शक्ति विभाग हिमाचल प्रदेश विकास लावरु द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम प्रधानाचार्या रीता भारद्वाज के भाषण के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम के शुरू में मुख्यातिथि को माता सरस्वती स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीआरसी राजकीय वरिष्ठ पाठशाला के प्रधानाचार्या नरेंद्र धीमान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खटियाड रणवीर कंदोरियां को प्रधानाचार्या रीता भारद्वाज के साथ, स्कूल के उप प्रधानाचार्य अभय सिंह राणा, वरिष्ठ सहायक अंकुश धीमान ने स्मृति चिन्ह प्रधान करके सम्मानित किया। वहीं, स्टेज सैक्रेटरी अंकुश गर्ग ने बच्चों व उनके साथ आए प्रतिनिधियों को स्कूल के नियमों से अवगत करवाया, तो केवल सिंह खेल पंजीकरण अधिकारी स्कूल ने बताया कि इस बार खंड स्तरीय खेलों में खंड फतेहपुर में 24 स्कूल भाग ले रहे हैं। वहीं, मुख्यातिथि विकास लावरू ने बच्चों को कभी भी पीछे न हटने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो इंसान निरंतर प्रयास करता है, अवश्य सफल होता है।
Sign up for the latest of First Verdict
Get the latest news, articles, exclusive insights and much more right in your inbox!