बेरोज़गारों ने लगाई गुहार, जिलाधीश दिलाएं रोजगार

दि चंडी लैंड लूजर प्रभावित एवं बेरोजगार परिवहन सहकारी समिति सेवड़ा चंडी ने जिलाधीश (DC) सोलन से अंबुजा सीमेंट कारखाना दाड़लाघाट में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार जैसे सीमेंट, क्लींकर माल इत्यादि ढुलाई का कार्य दिलवाकर रोजगार उपलब्ध कराने का निवेदन किया है।
समिति के सदस्य कृष्ण चंद,मदन लाल,किशोर चंद,केशव ठाकुर, कुलदीप, मनोज शर्मा ने बताया कि जिलाधीश सोलन को एक पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि वे अंबुजा खनन क्षेत्र की प्रभावित पंचायत सेवड़ा चंडी से संबंध रखते हैं जिसमें वर्ष 1992 में सीमेंट कारखाने के लिए पानी की मुख्य सप्लाई भी इसी ग्राम पंचायत के गांव पजीना से की गई है। उनका कहना है कि सेवड़ा चंडी दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट प्लांट में कार्यरत किसी भी परिवहन सहकारी सभा में आज तक सम्मिलित नहीं है।अंबुजा सीमेंट कारखाना दाड़लाघाट से रोजाना लगभग 1500 टन क्लिंकर व 400 टन सीमेंट का उत्पादन हो रहा है। अंबुजा उद्योग से उत्पादन की माल ढुलाई के लिए 6 सहकारी सभाएं कार्य कर रही है, लेकिन स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के लुभावने वायदे देकर अपना उल्लू सीधा किया जा रहा है और हम लोगों को हमेशा से ही ठगा गया है।
उनके अनुसार सेवड़ा चंडी पंचायत क्षेत्र से 0 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं पंचायत पूर्ण रूप से प्रभावित क्षेत्र में आती है पंचायत का आधा क्षेत्र अंबुजा कंपनी की ओर से एक्वायर किया गया है, लेकिन खेद का विषय यह है कि सभाओं में खनन क्षेत्र ग्राम पंचायत सेवड़ा चंडी के प्रभावितों के लिए रोजगार का कोई भी प्रावधान नहीं किया गया। इन सभाओं के नियम अधिनियम इस तरह बनाए गए हैं जिसमें इस पंचायत के लोगों को इन सभाओं की सदस्यता नहीं मिल सकी। उन्होंने जिलाधीश से पुरजोर मांग करते हुए कहा की है कि इस गांव के प्रभावितों को भी अंबुजा उद्योग में बेरोजगारों को कोई न कोई रोजगार दिलवाएं।