इंदाैरा : बाबा फ़क़ीर चंद की याद में किया प्रदेश स्तरीय विभिन्न प्रतियाेगिताओं का आयाेजन

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
सोशल वेल्फेयर एवं स्पोर्स्ट कमेटी सुघ भटोली तहसील इन्दौरा द्वारा बाबा फ़क़ीर चंद की याद में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश स्तर की कुश्ती, रस्सा कस्सी व दौड़े इत्यादी प्रतियोगिता करवाई, जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों ने भाग लिया। 800 मीटर दौड़ लड़कियों के वर्ग में यशिका मनवाल जट्टा प्रथम, नितिका दूसरे व तानिया तीसरे स्थान रही और लड़कों के वर्ग में भी पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 5100, 3100 व 2100 की नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर कमेटी द्वारा सम्मानित किया। इसी कड़ी में रस्सा कस्सी में फाइनल मुकाबला ग्राम पंचायत टप्पा सहौड़ा व कांग्रेडी के बीच हुआ, जिसमें टप्पा की टीम विजेता, कांग्रेडी की टीम उपविजेता रही। इन्हें भी 12, 000 व 10,000 की नकद राशि व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी कड़ी में हिमाचल केसरी के लिए कुश्ती में लड़कियों वर्ग में राधा कुमारी सोलन प्रथम, ज्योति शिमला द्वितिय व प्रियंका सोलन तृतीय स्थान पर रही।
55 किलोग्राम में सलोनी सोलन, वनिता मंडी व अंकिता प्रथम दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही पुरूष वर्ग में 55 से 70 किलो भार की कुश्ती में सितारे हिमाचल कुश्ती में गौरव कांगड़ा प्रथम, राहुल (राजगीर) द्वितीय, आदित्य (इन्दौरा) तृतीय, राहुल (नूरपुर) चतुर्थ स्थान पर रहे। इन्हें क्रमशः 11000, 7100, 5100, 3100 की नकद राशि देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा शेर-ए-हिमाचल के लिए विशाल (बिलासपुर) प्रथम, सुनील (सोलन) द्वितीय, गौरव (ऊना) तृतीय, अशरफ (चंबा) चतुर्थ स्थान पर रहे इन्हें भी क्रमशः 15000, 10000, 7100, 5100 की नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही हिमाचल कुमार के लिए विशाल बिलासपुर प्रथम, वैभव नूरपुर द्वितिय, सुनील सोलन तृतीय, अभिनव फतेहपुर चौथे स्थान पर रहा।
इन्हें क्रमशः 11000, 5100, 7100, 3100 नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही हिमाचल केसरी के लिए कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सोनू लंबानाल प्रथम, राज जोल द्वितीय, पप्पी लम्बानाल तृतीय, बब्बू परागपुर चतुर्थ स्थान पर रहा। इन्हें क्रमशः 25000, 15000, 10000, 7000 नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कमेटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस द्वितीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के ही प्रतिभागियों को सम्मिलित किया जाता है, ताकि हिमाचल के युवाओं एवं युवतियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिल सके, जो कि इलाके के लिए एक अनोखी पहल है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ बाबा फरीद सुघ भटोली के करकमलों द्वारा किया गया और इसमें प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, कुड़सा शिंज कमेटी के प्रधान राज कुमार, जोगेंद्र पाल भारद्वाज और समापन के अवसर पर बीडीसी मकड़ौली रविंद्र कुमार शर्मा, बीडीसी कंदरोड़ी कुणाल पठानिया, समाज सेवी एवं मुख्य आयोजक सुशील शर्मा, पूर्व बीडीसी जोगिंदर मिंटू, पूर्व प्रधान जर्म सिंह, रघुबीर सिंह धीरा, रणवीर सिंह बिट्टू, मदन सिंह, नानक सिंह, प्यारे लाल, रजत शर्मा, बिट्टू शर्मा व हैप्पी शर्मा उपस्थित रहे।