इंदाैरा : महाविद्यालय सुघ भटोली में मनाया वीर बाल दिवस

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
वीर बाल दिवस की घोषणा 9 जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंहजी के प्रकाश पर्व के अवसर पर, जैसा कि आप जानते हैं कि गुरु गोबिंद सिंह दसवीं गुरु थे, सिख और खालसा समुदाय के संस्थापक। आप जानते हैं कि 26 दिसंबर यानी वीर बाल दिवस 2022 वह दिन है जिस दिन साहिबजदा जाेरवार सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंहजी को देश के लिए शहीद होना था, जो देश के लिए 6 वर्ष और 9 वर्ष की उम्र में था।
वर्ष क्रमशः एक दीवार में जिंदा फेंक दिया गया था। औरंगजेब से पहले अपने सिर को झुकाया नहीं था और उनके सम्मान और गरिमा के लिए एक शहीद बन गया। जीडीसी सुघ-भटोली में आज वीर बाल दिवस मनाया गया। प्राचार्य प्रो. शशिभूषण, प्रो. जगन सिंह और डॉ. पंकज कौशल ने भी विद्यार्थियों को इस दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।