कशलोग पंचायत के विभाजन पर ग्रामीणों ने जताई ख़ुशी

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अर्की उपमंडल के अंतर्गत कशलोग पंचायत का विभाजन कर 15 सितंबर को कोटलू पंचायत का पुनर्गठन किया गया। समाणा सेरा,फगवाना,कोटलू,बरसणु,बनोग गांव के लोग खुश हैं। इन गांव के लोगों ने हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर,पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में अर्की विधानसभा के विधायक राजा वीरभद्र सिंह,अर्की विधानसभा के नेता व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रत्न पाल का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर पवन ठाकुर,राजेश भट्टी,सागर शर्मा,पवन शर्मा,रतिराम,सुनील कुमार,प्रकाश चंद ने संयुक्त रुप से सरकार का हार्दिक आभार प्रकट किया है और उम्मीद जाहिर की है कि कोटलु पंचायत के गठन से इस पंचायत की विकास गति में और वृद्धि होगी।