श्री रेणुका जी से विधायक विनय कुमार ने वाइल्ड लाइफ चिड़ियाघर का किया निरीक्षण

श्री रेणुका जी से विधायक विनय कुमार ने गुरूवार को वाइल्ड लाइफ चिड़ियाघर का दौरा किया।दौरे के दौरान उन्होंने यहाँ पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और यहाँ पर लाए गए नए जानवरो के बारे में जानकारी ली।उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां पर टाइगर के जोड़े को लाया जाएगा ताकि धार्मिक स्थल होने के साथ साथ यहां पर लोग जू देखने भी आते है परंतु शेर की नामौजूदगी से लोगों को हताशा ही हाथ लगती थी परंतु अब टाइगर आने से यहां पर फिर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।इस दौरान वाइल्ड लाइफ के सभी अधिकारी मौजूद रहे।उन्होंने बताया कि विधायक के इस दौरे से यहां पर आ रही दिक्कतों को दूर किया जाएगा और जल्द ही चिड़ियाघर में नए मेहमानों को लेकर फिर से पर्यटकों के लिए आकर्षण माहोल बनाया जाएगा।