देहरा : वीरेंद्र सिंह गिल काे मिली देहरा बार एसोसिएशन की कमान
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
उपमंडल देहरा के अंतर्गत देहरा अधिवक्ता बार एसोसिएशन के चुनाव वीरवार को संपन्न हुए, जिसमें वर्ष 2023 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में प्रधान पद के लिए विरेंद्र सिंह गिल को चुना गया। वहीं, उप प्रधान पद के लिए विक्रांत जीत सिंह, महासचिव पद के लिए रमन कुमार, ज्वाइंट सेकेट्ररी पद के लिए वरुण सयाल व लाइब्रेरियन के पद के लिए अतुल कुमार को चुना गया।