एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करने की घोषणा का हैं स्वागत: मनजीत डोगरा
जयसिंहपुर: गत दिवस भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी सरकार के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड पर बोलते हुए यह घोषणा की, कि एक देश एक चुनाव का कार्यक्रम सरकार के इसी कार्यकाल में लागू किया जाएगा, जिस पर बोलते हुए एक देश एक चुनाव अभियान मंच हिमाचल प्रदेश के प्रवक्ता मनजीत डोगरा ने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि सारे देश में लोकसभा तथा विधानसभाओं के चुनाव एक साथ हों यह आज के समय की जरूरत बन चुका है क्योंकि हर समय देश का चुनावी मोड में रहने से तथा बार-बार आदर्श आचार संहिता लगने के कारण विकासात्मक कार्यों की गति रुक जाती है तथा बार-बार चुनाव करवाने में देश का अपार धन खर्च होता है।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश भाऊ ने कहा कि एक देश एक चुनाव अभियान मंच की स्थापना वर्ष 2014 में की गई थी, तब से ही लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं कि एक देश एक चुनाव के कार्यक्रम को अभिलंब देश में लागू किया जाए। रमेश भाऊ ने कहा कि भारत के गृहमंत्री की घोषणा के बाद आज से 14 वर्ष पूर्व देखा सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है, जिस पर उन्होंने गृह मंत्री तथा भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को तुरंत लागू करने का आग्रह किया ।