चंबा : वेलफेयर एसोसिएशन ने किया मासिक बैठक का आयोजन

किशाेर गुप्ता। चंबा
वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय में आज मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रवक्ता किशोरी लाल ने की। बैठक में एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी की अवधि समाप्त होने पर आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत मंथन किया गया। साथ ही इस कार्यकारिणी के कार्यकाल में सरकार व प्रशासन के समक्ष जनहित में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की गई। महासचिव सुरेश कश्मीरी ने कहा कि बैठक में चंबा के लोगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया है। एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज चंबा के भवन के शीघ्र निर्माण की प्रमुखता से मांग उठाई है।
साथ ही रिक्त पड़े विशेषज्ञों के पदों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती करने को लेकर भी आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज चम्बा में सुविधाओं के अभाव में लोगों को रोजाना दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों की दिक्कतों का जल्द से जल्द समाधान सुनिश्चित होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चंबा के ऐतिहासिक भवनों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी जिला चंबा को विकसित जिलों की सूची में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। बैठक में चैन लाल, धर्मपाल, मदन कुमार सहित कई अन्य मौजूद रहे।