राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनिया दीदग में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस, बच्चो को किया जागरूक

"विश्व तंबाकू निषेध दिवस" के उपलक्ष पर राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनिया दीदग में एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण, चित्रकला, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं के साथ एक लघु नाटिका द्वारा विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि इस वर्ष का आदि "बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना" है | प्रधानाचार्य ने कहा कि आज प्रत्येक परिवार की यह मुख्य समस्या बन गई है कि किस तरह से हम अपने बच्चों को नशे से दूर रखें | उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन लगभग 20 प्रकार के कैंसर को जन्म देता है अगर एक बार कोई व्यक्ति नशे के चंगुल में फंस गया तो वह शारीरिक ,मानसिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़ता चला जाएगा।