आकाशवाणी दिल्ली के लिए नाटक व कहानी लेखन का कार्य करेंगे लेखक मनसा राम चौहान

प्रदेश के जाने माने हास्य कवि व लेखक मनसा राम चौहान आकाशवाणी दिल्ली के लिए नाटक व कहानी लेखन का कार्य करेंगे। इसको लेकर उन्होंने प्रसार भारती के साथ एक अनुबंध साइन किया है। चौहान द्वारा लिखे नाटकों और कहानियों में पुरानी पहाड़ी संस्कृति और रीतिरिवाज की झलक देखने को मिलेगी। भाषा रत्न पुरस्कार से सम्मानित मनसा राम चौहान ग्राम पंचायत खनलग से सम्बंध रखते है। 18 वर्ष की आयु में आकाशवाणी शिमला से उनकी पहली कविता वीर तुझे सलाम प्रसारित हुई थी। हास्य कविता कवि और नेता,आजमाइश,जेब खतरों से सावधान,पद की दौड़,दहेज का टीवी,किस्मत बदल गयी आदि कविताओं को लोगों ने खूब सराहा था। 1999 में उन्होंने लेखन के केरियर की शुरआत की थी। मनसा राम चौहान का हास्य व्यंग्य कविताओं के अलावा,मनसा की दर्द भरी शायरी आदि किताबें छप चुकी है। लेखन के अलावा लम्बे समय तक वो टीवी समाचार चैनलों के लिए भी काम कर चुके है। मनसा राम चौहान का कहना है कि हिमाचल की कला और संस्कृति की झलक आकाशवाणी के माध्यम से पूरे भारत में प्रसारित होने पर वो खुद को गौरान्वित महसूस कर रहे है।