एसवीएन कुनिहार की यशिका जोशी स्कूल में प्रथम, प्रदेश में 15वें स्थान पर
( words)

एसवीएन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार की कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने बताया कि विज्ञान संकाय की छात्रा यशिका जोशी ने 478/500 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, जिला में द्वितीय व हिमाचल में 15वें स्थान रहकर स्कूल के इतिहास को दोहराया है। स्कूल प्रधानाचार्य पद्मनाभम ने बताया कि आस्था शर्मा ने 452/500 अंक लेकर द्वितीय व समृद्धि ने 433/500 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में प्रियंका शर्मा ने 478/500 अंक लेकर प्रथम,जतिन भार्गव ने 437/500 अंक लेकर द्वितीय स्थान व अमन कुमार ने 433 /500 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कला संकाय में दीक्षा देवी ने 400/500 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों, अध्यापकों और सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यालय अध्यक्ष टीसी गर्ग ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहता है और अपने परीक्षा के उच्चतम स्तर को छूता है। यह विद्यालय शिक्षा और अनुशासन के लिए हमेशा अलग ही पहचान रखता है। पूरे क्षेत्र में शिक्षा और अनुशासन में इस विद्यालय का कोई मुकाबला नहीं है। यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में हर वर्ष उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता है।