हल्दरा कौना में लगाया योग शिविर

फर्स्ट वर्डिक्ट। भवारना
उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्दरा कौना में गुड्ड गवर्नेंस वीक के तहत एक योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आयुर्वेदिक उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. वनिता शर्मा ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से हम कई रोगों से छुटकारा पा सकते हैं। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में बहुत सी जानकारियां दी। इस शिविर में लगभग 30 लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर योग से संबंधित आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी डॉ. अंकुर राणा ने ग्रामीणों को योग से विभिन्न रोगों से कैसे बचा जाए, इसकी जानकारी दी। उन्होंने प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, कपाल भाति आदि योगिक क्रियाएं भी करवाईं।
इस अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सुधीर भाटिया, एएनएम पूर्णिमा सूद, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी नीलम, सांबा पंचायत के प्रधान जिंदो देवी, उपप्रधान संजय गुलेरिया, समाजसेवी राज कुमार, राकेश कुमार व राजेश पाल आदि शामिल थे।