प्लस 35 आयु कैटेगरी में सोलन के योगेश चौहान का सीनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन
( words)

सोलन वासियों के लिए गौरव की बात है कि सीनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए योगेश चौहान का चयन हुआ है। वे स्पेन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए वे सोलन से रवाना हो चुके है। इस प्लस 35 आयु कैटेगरी में चयनित होने के लिए योगेश ने कड़ी मेहनत और लगन से दिन रात मेहनत की है। आप को बता दे कि इससे पहले भी योगेश चौहान वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं। उनके इस चयन से घर और पूरे प्रदेश में ख़ुशी का माहौल है।