शिमला में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक पर हमला, मौ*त

** देर रात की वारदात, रेस्टोरेंट में काम करता था युवक
शिमला में रविवार देर रात करीब 2 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सामने वेक एंड वेक रेस्टोरेंट दी मॉल में काम करने वाले एक युवक पर अज्ञात हमलावर ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर ने 21 वर्षीय युवक पर रेस्टोरेंट में घुसकर हमला किया, जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर रूप से जख्मी युवक अपनी जान बचाने के लिए दौड़कर पुलिस सहायता कक्ष के पास पहुंच गया। उसने अपने हाथ में उस हथियार (गंडासा) को भी पकड़ा हुआ था, जिससे उस पर हमला हुआ था। उसने हथियार से पुलिस सहायता कक्ष के दरवाजे का शीशा तोड़ दिया।
वहीं, पुलिस सहायता कक्ष के कर्मचारियों ने तुरंत बाहर निकाल कर देखा तो वह घायल अवस्था में सामने सड़क पर खड़ा था और देखते ही देखते सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे पुलिस सहायता कक्ष की गाड़ी में बिठाकर इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष पुत्र सोहन सिंह, गांव कोठी, तहसील कुपवी के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात हमलावर पर मामला दर्ज कर उसकी धड़-पकड़ शुरू कर दी है।