संसारपुर टैरस में करंट लगने से युवक की मौत

थाना देहरा की संसारपुर टैरस चौकी के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र में कमरे में युवक की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मदन लाल (३२) पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी मलहोट तहसील झंडुता, जिला बिलासपुर, संसारपुर टैरस में औद्योगिक क्षेत्र में दुकान करता था व सुबह १० बजे के करीब वो दुकान से अपने कमरे पर चला गया। शाम करीब पांच बजे तक भी वो दुकान पर नहीं आया तो उसके आसपास के लोगों ने जब उसके कमरे पर जाकर देखा तो वो कमरे में मृत पड़ा मिला। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना संसारपुर टैरस पुलिस को दी। वहीं, पुलिस इंचार्ज एएसआई संजीव कुमार व टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। संजीव कुमार ने बताया कि कमरे में बिजली की तारें पड़ी थीं व युवक के हाथ पर करंट लगा है।
वहीं, एसएचओ देहरा संदीप पठानिया ने बताया कि प्रथम दृष्टयता में मौत की वजह करंट लगना हो सकती है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारणों की पुष्टि होगी। उन्होंने कहा कि युवक का शव कल पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेजा जाएगा।