नए युवाओं को जोड़ेगा युवा मोर्चा, बैठक में हुआ फैसला
( words)

सोमवार को युवा मोर्चा सोलन मण्डल द्वारा नवनियुक्त खण्ड प्रभारी की बैठक युवा मोर्चा सोलन मण्डल के अध्यक्ष रोहित भारद्वाज की अध्यक्षता में कण्डाघाट में की गई। इस बैठक में नवनियुक्त प्रभारियों को उनके खण्ड में नए युवाओं को जोड़ने, पार्टी के कार्यों का विस्तार करने तथा आगामी पंचायत चुनाव में युवाओं की भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में खंड सोलन के प्रभारी सचिन, श्रीकांत, अभिलाष, विशाल, गौरव और खण्ड कंडाघाट के प्रभारी पंकज, विमल शर्मा, अमित भारद्वाज के साथ साथ मण्डल महामन्त्री वैभव और अरुण मौजूद रहे।