राजकीय महाविद्यालय शिलाई ने शुरु किया प्लास्टिक मुक्त आंदोलन
( words)

आज राजकीय महाविद्यालय शिलाई की रोवर रेंजर इकाई ने महाविद्यालय के परिसर व आसपास सफाई अभियान चलाया। इस दौरान प्लास्टिक पॉलिथीन इत्यादि इकट्ठा किया गया तथा उसे एक स्थान पर इकट्ठा किया गया ताकि उस प्लास्टिक से वातावरण प्रभावित ना हो। इकाई द्वारा पहले Project #SAY_NO_TO_PLASTIC को आज दिनांक 19/09/2019 को शुरु किया गया। इकाई द्वारा इस प्रोजेक्ट पर आगे भी कार्य जारी रहेगा।