रामपुर के किसानों ने सीखे बागवानी के गुर

डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में छह दिवसीय बागवानी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय में 5-10 जुलाई 2019 के बीच आयोजित किया गया। इस शिविर को सतलुज जल विद्युत निगम द्वारा प्रायोजित किया गया। जिला शिमला के रामपुर क्षेत्र से 50 बागवानों ने इस शिविर में हिस्सा लिया। इस शिविर में बागवानी, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, रोग एवं कीट निवारण, बागीचों में काट-छांट, सेब में सघन खेती एवं मिट्टी परीक्षण जैसे विषयों पर वैज्ञनिकों ने जानकारी दी।शिविर के समापन समारोह में निदेशक अनुसन्धन एवं विस्तार शिक्षा डॉ जे. एन. शर्मा ने बागवानों से इन नवीनतम जानकारियों को अपनी बागवानी में अपनाने का आहवान् किया। इस अवसर पर सयुंक्त निदेशक प्रशिक्षण डॉ माई चंद और प्रशिक्षण संयोजक डॉ अनिल सूद एवं डॉ मणिका तोमर के अलावा निदेशलाया के अन्य वैज्ञानिक भी मौजूद रहे। उन्होनें डॉ जेएन शर्मा और सभी प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद किया।