नौणी किसान मेलें में कलाकारों ने बाँधा समा

नौणी किसान मेलें में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों ने समा बाँधा। नाटियों ने सभी को थिरकने पर मजबूर किया। इस अवसर के समापन पर नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परमेन्द्र कौशल मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। पंचायत एवं मेला कमेटी के प्रधान बलदेव सिंग ने सभी का अभिनन्दन किया तथा पंचायत के विकास की गतिविधियों की जानकारी दी। अपने सम्बोधन मे कुलपति ने कहा कि नौणी पंचायत देश के लिए माडल पंचायत के रूप मे उभरी है। कुलपति ने नौणी पंचायत को गोद लेने की भी घोषणा की और कहा कि पंचायत को खुशहाल एवं विकसित बनाने मे विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास करेगा। कुलपति ने किसानों स्कूली बच्चों तथा कलाकारों को सम्मानित किया। कबडडी प्रतियोगिता मे बी सी सोलन तथा नौणी की टीम को सयुक्त विजेता घोषित किया गया।