अचानक एंबुलेंस में भड़की आग, चालक की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होने से टला

मरीज को अस्पताल लेकर जा रही 108 एंबुलेंस में अचानक आग भड़क उठी। आनन-फानन में कर्मचारियों ने एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला। जिस वायरिंग में आग लगी थी, चालक ने उसे काट दिया। इससे आग पूरी गाड़ी में नहीं फैली और बड़ा हादसा होने से टल गया। एंबुलेंस से धुआं निकलता देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब धुआं निकलना बंद हुआ तो इसी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया। चंबा अस्पताल की 108 एंबुलेंस दियोली से महिला मरीज को लेकर अस्पताल आ रही थी। पुराने बस अड्डे के पास एंबुलेंस में आग भड़क गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शार्ट-सर्किट से आग पकड़ने वाली वायरिंग को काटा और इसके बाद मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि चंबा में चलने वाली ज्यादातर एंबुलेंस खटारा हो चुकी है।