पर्यटन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा समन्वयक नरेंद्र कपिला व वोकेशनल ट्रेनर आरती मेहता ने पर्यटन से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से बच्चों को प्रदान की। इस दौरान विद्यालय के छात्रों व छात्राओं ने विद्यालय के प्रांगण में एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।इसमें होटल हॉलिडे होम कुतुबमीनार, ताज महल, लोटस टेम्पल, विमान पतन, विश्व धरोहर कालका शिमला रेल व हरियाली को बढावा देने आदि की प्रदर्शनी से आने वाले बच्चों का पर्यटन की तरफ रुझान पैदा किया।विद्यालय के छात्रों व छात्राओं ने पौष्टिक आहार को बढावा देने व पारम्परिक भोजन इसमें माल पुआ, चाट, चाय, समोसा, अंकुरित चने, गोल गप्पे भुट्टे आदि की भी प्रदर्शनी लगाई तथा 1000 रूपए की राशि एकत्र की। इस प्रदर्शनी में छात्रों व छात्राओं के द्वारा बनाए गये पौष्टिक आहार को अध्यापकों व विद्यार्थियों ने बड़े आनंद से इसका लुत्फ उठाया। इस अवसर पर प्रवक्ता राजेन्द्र वर्मा,पुरुषोतम शर्मा, नरेन्द्र कपिला, राकेश शर्मा, नरेन्द्र लाल, सुमन कुमारी, अमर सिंह वर्मा, आरती, धर्म दत्त, वीना देवी, प्रवीन, सुषमा देवी, उर्मिला, गीता देवी, जाग्रति कपिल, अंजना, रंजना, जाग्रति, संतोष कुमारी शर्मा,चमन लाल,नरेन्द्र शर्मा,सुरेंदर कुमार व अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।