'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत मनाया पोषण अभियान
( words)

सोमवार 30 सितम्बर को राजकीय महविद्यालय सोलन में 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत पोषण अभियान मनाया गया। इस पोषण अभियान की समन्वयक प्रो.सुनीता बिष्ट ने राजकीय महाविद्यालय सोलन के कन्या छात्रावासों की छात्राओं को पोषण माह के आयोजन के लिए एकत्रित किया। इसमें लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया। इस अभियान में भू- विज्ञान की प्रवक्ता प्रो.निवेदिता पाठक ने छात्राओं को विभिन्न रोगों के बारे में जानकारी दी। प्रो. निवेदिता पाठक ने पौष्टिक आहार का सेवन करने को भी कहा। इस अवसर के दौरान दोनों छात्रावासों की वार्डन डॉ. प्रियंका भरद्वाज तथा डॉ. प्रियंका मुल्तानी भी समारोह में उपस्थित रही।