पहले नवरात्र के साथ ही रामलीला मंचन का दौर शुरू
( words)

पहले नवरात्र के साथ ही इलाके में रामलीला मंचन का दौर शुरू हो गया है। रामलीला क्लब दाड़लाघाट, यूथ फार्मर क्लब स्यार, युवा जाग्रति रामलीला क्लब रोड़ी द्वारा रामलीला मंचन किया गया। प्रथम दिन दशरथ श्रावण संवाद हुआ। रामलीला में कलाकारों अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न क्लबों व विभिन्न स्थानों में पहले दिन रामलीला के मोके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।