आईटीआई दाड़लाघाट में स्वच्छता सप्ताह का आगाज़

अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन निजी आईटीआई दाड़लाघाट में स्वच्छता सप्ताह का आगाज़ किया गया। गांधी जयंती के 150 वर्ष पूरे होने पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन संजय कुमार शर्मा ने बच्चों को गांव तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के बारे में अपने विचार सांझा किए। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से कमला वर्मा ने भी स्वच्छता के बारे में बच्चों को अवगत करवाया। स्वच्छता के ऊपर विभिन्न गतिविधियों जैसे निबंध लेखन, पेंटिंग, भाषण तथा लघु नाटिका का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त संस्थान के कर्मचारियों, प्रशिक्षणार्थियों ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर भांग के पौधे उखाड़े तथा आसपास की झाड़ियों को काटकर सफाई की। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर पारितोषिक भी वितरित किए, तथा स्वच्छता के संदेश को पूरे समाज में देने के लिए प्रेरित किया।