दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन
( words)

दी ज़िला सोलन भूतपूर्व सैनिक परिवहन को ऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट में आम सभा का आयोजन किया गया।सभा की अध्यक्षता कॅप्टन जगदेव सिंह राठौर ने की। इस दौरान आम सभा का साधारण अधिवेशन हुआ। इसमें सर्व सम्मति से सभा के चुनाव करवाए गए। इस सभा में पूर्व कार्यकारणी को ही सर्व सम्मति से आगामी 5 वर्षों के लिए चुना गया। इसमें प्रधान सूबेदार बीआर भाटिया, उप प्रधान कॅप्टन दिला राम, कोषाध्यक्ष सूबेदार संत राम तनवर, सदस्यों में कॅप्टन अमर लाल पाल, अडा प्रभारी नायक कृष्ण पाल चुने गए। इस मौके पर सभा सदस्यों ने अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर दी ज़िला सोलन भूतपूर्व सैनिक परिवहन को ऑपरेटिव सोसाइटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।