विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक एक महत्वपूर्ण इंसान

विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षक एक ऐसा महत्वपूर्ण इंसान होता है जो अपने ज्ञान, धैर्य, प्यार और देख-भाल से उसके पूरे जीवन को एक मजबूत आकार देता है। वह एक दीपक की भांति स्वयं जलकर अपने विद्यार्थियों को प्रकाशवान बनाता है। तभी आज भी शिक्षक को बच्चों का भविष्य निर्माता कहा जाता है। बच्चे शिक्षक के मार्गदर्शन में ही अपने जीवन की राह में अग्रसर होते है। कुछ शिक्षक अपना तन-मन-धन से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित होते है। बात है ऐसे ही एक शिक्षक डॉ. संजीव कुमार की जो वर्तमान में ज़िला शिमला के ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, शामलाघाट में बतौर प्रवक्ता मनोविज्ञान कार्यरत हैं । इस अवसर पर जय देव नेगी, प्रधानाचार्य एवं डी. पी. ओ., डाइट शिमला ने खुशी जताई और डॉ. संजीव कुमार को स्टाफ की ओर से बधाई दी । डाईट शिमला के प्रवक्ता डॉ. संजीव कुमार को स्मार्ट सर्कटस इनोवेशन का अवार्ड फॉर 'कॉन्ट्रिव्यूशन टू स्टूडैंट डिवेलपमैंट' हिमाचल प्रदेश के शिक्षक डॉ. संजीव कुमार को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड फॉर कॉन्ट्रिव्यूशन टू स्टूडैंट डिवैलपमैंट प्रदान किया गया है । यह अवार्ड चण्डीगढ़ में होने वाले स्मार्ट सर्कटस इनोवेशन के इन्ट्रनेशनल एजूकेशन सिम्पोज़ियम में STEM Innovation, NASA, USA के निदेशक ट्रॉय डी. क्लाइन एवं इसरो के पदमश्री डॉ. वी. आदिमूर्ति द्वारा प्रदान किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।