माँ दुर्गा की भव्य झांकी से रामलीला का आगाज़

रामलीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से राज दरबार में चल रही रामलीला के तीसरे दिन राम जन्म सहित कई आकर्षक व सुंदर व प्रेरणादायक दृश्यों का मंचन किया गया। तीसरे दिन माँ दुर्गा की भव्य झांकी से रामलीला का आगाज़ हुआ। बघाट बैंक शाखा कुनिहार से सुनील करीर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की व समिति को 11 हजार की राशि श्री राम चरणों मे देकर आशीर्वाद लिया। उन्होंने बच्चो से भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा व रामलीला समिति का आभार प्रकट किया। समिति की ओर से रामलीला देखने आए सभी प्रभु प्रेमियों को हर रोज प्रसाद में हलवा दिया जा रहा है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रितेश जोशी, निदेशक राधा रमन शर्मा व संदीप जोशी, जगदीश अत्री, यशपाल अरोड़ा, अरविंद जोशी, मुकेश शर्मा, कपिल शर्मा, पवन पूरी, राहुल,पार्थ, बंटी, सुमित सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।