घनागुघाट में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रूप राम शर्मा ने की।इस अवसर पर विद्यालय में स्वच्छता रैली व कचरा इकट्ठा करके व विद्यालय परिसर की सफाई की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता उमा महेश्वर ने किया। वरिष्ठ प्रवक्ता प्रकाश शर्मा ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए राम भक्ति पर जोर दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष ईश्वरदास वर्मा, महेंद्र ठाकुर, तेजराम व नंदलाल शर्मा तथा स्वास्थ्य विभाग से रेवा शर्मा, आशा वर्कर गीता व हीरा तथा स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।