स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं - के.सी. चमन

उपायुक्त सोलन के.सी.चमन ने सभी ज़िलावासियों विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के सपने को वास्तविक अर्थों में साकार किया जा सके। के.सी.चमन आज यहां एतिहासिक ठोडो मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। के.सी.चमन ने इस अवसर पर कृतज्ञ ज़िलावसियों की और से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण तथा प्लासिटक मुक्त प्रदेश एवं जिला के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सभी को तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलाई गई।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने एक स्वच्छ भारत की परिकल्पना की थी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाने के लिए सघन अभियान कार्यान्वित कर रही है। इस अभियान की सफलता जन-जन के सहयोग से ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आवास तथा परिवेश की सफाई के महत्व को समझना होगा। हमें अपने घर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए दैनिक आधार पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि स्वच्छता के लिए कार्य को निरन्तर जारी रखें। उन्होंने कहा कि युवा सही मायनों में स्वच्छता के दूत हैं और युवाओं को यह प्रण लेना होगा कि न तो वे स्वंय कचरा यहां-वहां फैंकेगें और न ही किसी अन्य को ऐसा करने देंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए प्लास्टिक के उत्पादों के सेवन को हम सभी को न कहना सीखना होगा। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर से 01 अक्तूबर, 2019 तक पाॅलीथीन के विरूद्ध सघन जागरूकता अभियान कार्यान्वित किया गया है। 03 अक्तूबर से 29 अक्तूबर, 2019 तक प्रदेश एवं सोलन ज़िला में प्लास्टिक कचरे का समुचित निपटारा किया जाएगा। इस कार्य के लिए व्यापक योजना तैयार का उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। के.सी. चमन ने इस अवसर पर कूड़ा-कचरा बीनने वाले, घर-घर जाकर कचरा एकत्रित करने वाले, अपने घर से गीला व सूखा कचरा पृथक कर देने वाले तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने राजकीय छात्र व छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, एमआरए डीएवी स्कूल, सैंट ल्यूक्स स्कूल, गीता आदर्श विद्यालय, बीएल पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय, डाईट सोेलन सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों की स्वच्छता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना भी किया।