महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर 'फिट इंडिया फ़ॉलोगिंग' दौड़ का आयोजन
( words)

राजकीय महाविद्यालय सोलन में महात्मा गाँधी जयंती के अवसर पर 'फिट इंडिया फ़ॉलोगिंग' दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में महाविद्यालय के चार सौ विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ ने भाग लिया। यह दौड़ महाविद्यालय से शामंती तक दौड़ी गई। दौड़ के दौरान जो भी कूड़ा कचरा या प्लास्टिक रास्ते में मिला उसे विद्यार्थियों द्वारा एकत्रित किया गया। प्राचार्य डॉ. नीलम कौशिक ने सभी विद्यार्थियों से कहा की वे कम से कम स्वछता के प्रति 50 लोगों को प्रेरित करें।