ख़ुदकुशी करने का मामला आया सामने

पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत मंगलवार रात एक युवक द्वारा ख़ुदकुशी करने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट के गांव रोड़ी में मनोज कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र 22 साल के युवक द्वारा अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सुचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जानकारी के अनुसार युवक द्वारा आर्थिक तंगी, गरीबी के कारण एक सीमेंट कम्पनी में नौकरी के लिये भी आवेदन किया गया था। फिलहाल जिस स्थान पर फंदा लगाया गया उस स्थान में कोई भी सुसाइड नोट न मिलने के कारण आगे की कार्यवाही का पता नहीं चल पाया है। अर्की में पोस्टमार्टम करने के बाद मृत शरीर को परिजनों के हवाले कर दिया गया है व आगमी करवाई में ही आत्महत्या के कारणों का पता चलेगा। स्थानीय पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा दिया है ओर मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच कर रही है। हालांकि वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है।