खुले में शौच कर रहे दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर हत्या

मध्यप्रदेश के शिवपुरी ज़िले में खुले में शौच कर रहे दो दलित बच्चों की पीट-पीटकर बुधवार की सुबह हत्या कर दी गई। वाल्मीकि समाज के दो बच्चे, रोशनी जिसकी उम्र 12 साल और अविनाश जिसकी उम्र 10 साल बताई जा रही है, पंचायत भवन के सामने सड़क पर शौच कर रहे थे। उन्हें पीट-पीटकर कर मौत के घाट पर उतार दिया। इसके विरोध में वीरवार शिमला में बाल्मीकि सभा ने धरना प्रदर्शन किया और ADC के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। बाल्मीकि सभा का कहना है कि यह बहुत ही अमानवीय कृत्य है, यदि इन बच्चों की जगह कोई पशु भी होता तो उसे भी भगा दिया जाता परन्तु इन नाबालिग बच्चो को मौत के घाट उतार दिया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए और दोषियों को सजा दी जानी चाहिए। बता दे कि घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है।