बद्दी इंटरनेशनल स्कूल ने चलाया सफाई अभियान

बद्दी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा सफाई एंव जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों और स्कूल स्टाफ ने जहां जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया, वहीं स्कूल व आसपास के क्षेत्र की सफाई भी की। इस दौरान बच्चों ने लोगों को पॉलिथीन व प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले नुकसान और पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया। जानकारी देते हुए बद्दी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य मरीन पॉल ने बताया कि स्कूल स्टाफ व बच्चों ने स्कूल प्रांगण और आसपास के क्षेत्र की सफाई की। प्रधानाचार्य मरीन पॉल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा और क्षेत्र की साफ सफाई हम सब का सामूहिक दायित्व है। जैसे हम खुद को और अपने घर को साफ सुथरा रखते हैं वैसे ही हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने क्षेत्र को भी साफ सुथरा रखें। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनके माध्यम से बच्चों ने पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मरीन पॉल के साथ रिशु अरोड़ा, शिवानी, अनु, पूजा, अमित शर्मा, रूखसाना नारू, आरती, कमलेश, पारूल, रिचा, मृदुला, शिल्पी, सपना, वैशाली, उपाली, माया, सिमरन, अमिता, दिव्या व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।