बाहरा यूनिवर्सिटी में नौकरियों की बौछार

बाहरा विश्वविद्यालय में छात्रों को रोज़गार देने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव्स करवाईं जाती है। यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.पियूष वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत रयात बाहरा यूनिवर्सिटी, मोहाली व बाहरा यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में अनेक कंपनियों ने प्लेसमेंट के उद्देश्य से दस्तक दी। डॉ. वर्मा ने साँझा किया कि कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव्स में हिस्सा लेने वाली कंपनियों में टॉमी हिलफिगर, एम्फेसिस, जेंसर, सीएचसी, एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज, टीसीएस एवं फिसर्व उल्लेखनीय है। यह ड्राइव्स मुख्यतः बीटेक व एमबीए के छात्रों के लिए आयोजित करवाई गई थी, व रायत बाहरा ग्रुप के विभिन्न कैंपसों के छात्रों ने इनमें हिस्सा लिया। प्लेसमेंट ड्राइव्स के कुछ राउंड् बाहरा विवि व् कुछ रयात बाहरा, मोहाली में करवाए गए। प्लेसमेंट सेल की निदेशिका, कॉर्पोरेट रिलेशन्स कात्यायनी शुक्ला ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने लिखित योग्यता परीक्षा, लिखित तकनीकी परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार व् मानव संसाधन साक्षात्कार के आधार पर छात्रों का चयन किया। जेनसेर से धीरज, एम्फेसिस से विद्या रणाया, सीएचसी से अजय व एनआईआईटी से पूजा और परियोजना के तकनीकी प्रमुख प्रशांत छात्रों के साक्षात्कार की प्रक्रिया में शामिल रहे। इनके द्वारा चुने हुए छात्रों में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभोर मेहता, साहिल मेहता, प्रतिभा सिंह, धीरज ठाकुर, अंकित धीमान व् सपना सयाल है व इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के रोहित कुमार और विक्रांत शामिल है।
वहीं शुक्रवार को बाहरा यूनिवर्सिटी में टॉमी हिलफिगर द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में बाहरा के एमबीए के छात्र कनिका और वैष्णवी व दो छात्र एपीजे यूनिवर्सिटी के नौकरी पाने में सफल रहे। टॉमी हिलफिगर से साक्षात्कार लेने आये वाईस प्रेजिडेंट अशीम पांडे और क्षेत्र प्रबंधक गुरप्रीत ने कहा कि उनकी कंपनी पहले भी बाहरा विवि से छात्रों का चयन कर चुकी है और आगे भी आती रहेगी। प्लेसमेंट सेल की कुआर्डिनेटर प्रियंका ने जानकारी दी कि छात्रों को 3.5 से 5 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर नियुक्त किया गया है व उन्हें जनवरी माह में अपने निर्धारित कार्यालय में उपस्तिथि दर्ज़ करवानी होगी। शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान निदेशक कॉर्पोरेट रिलेशन्स विसागंन और बाहरा यूनिवर्सिटी की प्लेसमेंट हेड डॉ. नीरू भी मौजूद रहे।