सूखा नाला को डंपिंग साईट घोषित करने हेतू एसडीएम शुक्ला को दिया मांग पत्र

अर्की विकास मंच का एक प्रतिनिधिमंडल राकेश भारद्धाज की अध्यक्षता में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने अर्की में खेल मैदान बनाने हेतू वार्ड नं 5 में मांजू चौक के नजदीक सूखा नाला को डंपिंग साईट घोषित करने हेतू एसडीएम शुक्ला को एक मांग पत्र भी दिया। राकेश भारद्धाज ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम अर्की ने विकास मंच को आश्वासन दिया कि 10 अक्तूबर से पहले - पहले ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित उक्त स्थान का संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा, तथा शीघ्र ही उक्त स्थान को डंपिंग साईट बनाने के आदेश जारी कर दिए जायेंगे। इस अवसर पर मंच की उपाध्यक्ष तुलसी ठाकुर, प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सदस्य सोनू सोनी, मंच की मुख्य सलाहकार प्रभा भारद्धाज, महासचिव योगेश वर्मा, हेमंत शर्मा, राजीव शर्मा, रमन सूद, मनोज गुप्ता तथा प्रैस सचिव अजय गुप्ता उपस्थित रहे।