छः खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेलों के लिए हुआ चयन
( words)

सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट के छः खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय खेल नागौर राजस्थान के लिए हुआ है। खेलखूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर दाड़लाघाट के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, 12 रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर हिमांचल का नाम रोशन किया। विद्यालय के खिलाड़ी भारती, संजना, खुश्बू, ईषा बरवाल, विशाल, कार्तिक शर्मा का 19 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्यस्थान नागौर में भाग लेंगे। इस उपलब्धि पर छात्रों को विद्यालय के प्रधानाचार्य गीता राम ठाकुर, प्रबंध समिति व विद्यालय के अध्यापकों ने शुभकामनाएं दी।