ज़िला में सुगम निर्वाचन के लिए बैठक आयोजित

सुगम निर्वाचन के लिए ज़िला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त भानु गुप्ता ने की। बैठक में सुगम निर्वाचन के संबंध में चुनौतियों एवं संभावित उपायों पर चर्चा की गई। भानु गुप्ता ने कहा कि सोलन ज़िला में कुल 5701 दिव्यांगजन है। ज़िले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4072 दिव्यांग जन 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है। इसमें से 3076 दिव्यांग मतदाताओं को पंजीकृत किया जा चुका है। चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदातााओं की सुलभता के लिए सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
सहायक आयुक्त ने निर्देश दिए कि दिव्यांग मतदातओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर पेयजल, सुलभ शौचालय तथा पहचान सूचक बोर्ड स्थापित करना सुनिश्चित किया जाए तथा दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण के लिए विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाए। उन्होंने ज़िले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में गठित मतदाता साक्षरता क्लबों को सुदृढ़ करने का भी आह्वान किया। उन्होंने तहसीलदार निर्वाचन को निर्देश दिए कि जिले में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करके वस्तुस्थिति से अवगत करवाएं ताकि मतदान केंद्रों पर आ रही समस्याओं का समय रहते समाधान सुनिश्चित बनाया जा सके। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों छात्रों को निर्वाचन विभाग के एनवीएसपी पोर्टल या बूथ स्तर के माध्यम से पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। तहसीलदार निर्वाचन राजेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला में मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 अक्तूबर से 30 नवंबर, 2019 तक चलाया जाएगा। बैठक में उपनिदेशक उच्च शिक्षा योगेंद्र मखैक, ज़िला पंचायत अधिकारी सुभाष अत्री, ज़िला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर, ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी गोवर्धन सिंह, ज़िला उप शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन मोहिंद्र ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।