पेंटिंग प्रतियोगिता में चमन ने झटका पहला स्थान

वन विभाग के सौजन्य से वाइल्ड लाइफ वीक को राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में मनाया गया। छठी से दसवीं तक के बच्चों के लिए हिंदी और अंग्रेज़ी में स्लोगन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छठी से दसवीं कक्षा की पेंटिंग प्रतियोगिता में चमन प्रथम, मनीष द्वितीय व मोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में ममता प्रथम, मुकेश द्वितीय व मनीष तृतीय स्थान पर रहा। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में मनीष व गुरदीप प्रथम, जाह्नवी व ममता द्वितीय तथा हर्षिता व मोहित तृतीय स्थान पर रहे। पाठशाला की मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने बच्चों को वन एवं वन्य जीवन के महत्व के बारे में बताया। मुख्याध्यापिका ने वन विभाग के कर्मचारियों का बच्चों व स्टॉफ की तरफ से इस तरह के आयोजन के लिये धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को वन विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सत्यदेव डिप्टी रेंजर, कमल किशोर फारेस्ट गॉर्ड, पवन कुमार, देवीचंद, ललित कुमार गाँधी, उर्मिला देवी, सुषमा ठाकुर, अशोक कुमार, वीरेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, लीला राम, हीरा गाँधी, प्रोमिला, कलावती, सत्या, नीलम, सत्या, शीला मौजूद रहे।