रामलीला के चौथे व पांचवें दिन का मंचन दशरथ मरण से लेकर जटायु वध तक किया
( words)

अर्की नगर पंचायत के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला के चौथे व पांचवें दिन रामलीला का मंचन दशरथ मरण से लेकर जटायु वध तक किया गया। जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान हेमेंद्र गुप्ता ने बताया कि रामलीला का मंचन क्लब के सदस्यों द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रामलीला का मंचन दशरथ मरण के साथ आरंभ हुआ तथा जटायु वध तक चला। उन्होंने बताया कि कई दशकों से चली आ रही इस रामलीला को और रोचक बनाने के लिए क्लब के सदस्यों द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे है । इस अवसर पर समाजसेवी रोशन लाल वर्मा, मनोज सोनी, अजय रघुवंशी, विजय भारद्वाज, अमित, सुनील शर्मा, दिनेश भारद्वाज, कनव सूद, हरीश गुप्ता सहित क्लब के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे ।