रामलीला मंचन में राम, भरत का हुआ मिलन
( words)

ग्राम पंचायत बड़ोग के युवक मंडल डमलाना द्वारा डमलाना जेरी में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान लोग इसका भरपूर आनंद उठा रहे है। रामलीला मंचन में राम भरत मिलन हुआ, युवक मंडल के प्रधान ईश्वर दत्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इसमें पुतला दहन व खेल गतिविधिया प्रमुख है।