धुन्दन के दुर्गा माता मन्दिर में किसान मेले का आयोजन

ग्राम पंचायत धुन्दन के दुर्गा माता मन्दिर में किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन जलगमन विकास परियोजना धुन्दन व अम्बुजा सीमेंट फाऊंडेशन द्वारा किया गया। किसान मेले का शुभारंभ भारतीय कृषि अनुसंधान शिमला के प्रमुख डॉ. कलोल प्रमाविक ने किया। इस मौके पर आईएआरआई के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अशोक शुक्ला, पशु चिकित्सक डॉ. देवराज गौतम, डॉ. मानवी चौधरी, कृषि विभाग से मान सिंह कंवर, एसीएफ से क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक संजय शर्मा और कार्यक्रम प्रबंधक भूपेंद्र गांधी भी मौजूद रहे। किसान मेले में फल एवं सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर किसानों को नि:शुल्क फल व सब्जियों के बीज भी वितरित किए गए। अध्यक्ष जलगमन विकास परियोजना समिति के रूप लाल वर्मा ने कहा कि किसान अपने खेतों में किसी भी प्रकार के रसायन व खाद का प्रयोग न कर पहाड़ी गाय के गोबर तथा मूत्र से बनी खाद डालें। इस दौरान परसराम वर्मा, मुंशी राम वर्मा, राजेंद्र ठाकुर, राजेंद्र सिंह, मुकेश मिश्रा, राजपाल वर्मा, रामदत्त ठाकुर, कौशल्या, सोमा शर्मा, देवेंद्र,चंपा वर्मा, मदन शर्मा, रमेश शुक्ला, भूपचंद, परसराम, जानकी देवी, शकुंतला, लता, मनीराम, देवेंद्र ठाकुर, सावित्री देवी, हेमराज, डोगरा, राजू, गोपाल सिंह, प्रेम, भगत, गोपाल दास, नरेश ठाकुर, तुलसीराम, सुखदेव, स्नेह, लता, नीमचंद, राजीव कुमार, जय सिंह, करमचंद, संतराम वर्मा, योगराज, सीमा देवी, परमानंद, कमलेश सहित अन्य किसान मौजूद रहे।