विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक

हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक उपप्रधान बद्री दास की अध्यक्षता हुई। इसी बैठक में बहुत से वरिष्ठ नागरिक एवं किसानों द्वारा बंदरों तथा जंगली गायों के द्वारा फसलों को जो बार बार नुकसान हो रहा है, वो खेद जनक है। सरकार के कृषि विभाग से आग्रह किया गया कि कमपोजिट सौर फेंसिंग की फाइलें किसानों द्वारा विभाग के पास जमा करवाई गई है, जिन पर तुरंत अमल किया जाना चाहिए, ताकि किसानों की फसलें सुरक्षित बनी रहे। वही बैठक में प्रेम केशव ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि 3 नवंबर 2019 को यूनिट के चुनाव होने जा रहे है और इन चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का सभी सदस्यों से आग्रह किया। इस अवसर पर सुखराम नड्डा, प्रेम केशव, जगत नाथ शर्मा, सरदार धनीराम, ताराचंद, परसराम, ग्यारू राम, जगतपाल ठाकुर, शिव देई, कमला देवी, फुलू राम, ध्यान सिंह, बालकराम, कली दास सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।