पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन ने किया रोष व्यक्त
( words)

पट्टा बरावरी के ग्रामीणों को सिंचाई योजना का पुर्णतय लाभ नही मिल पा रहा है। इसको लेकर पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा बरावरी व हरिपुर के सदस्यों ने रोष व्यक्त किया है। आयोजित बैठक की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष डी डी कश्यप ने की बैठक के दोरान मौजूद सदस्यों ने कहा कि गंभर खड्ड पट्टा बरावरी सिंचाई योजना से छोड़ी घड़ीयाना व पट्टा बरावरी के ग्रामीणों को पानी ही नही मिल पा रहा है। इस मोके पर हरदेव गर्ग, जगदेव गर्ग, खेमचंद ठाकुर, प्रेमचन्द, सीसराम, नेकराम आदि सदस्य मौजूद थे।