हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने किया रोष व्यक्त

जिला सोलन के सेवा निवृत्त पुलिस पेंशनर्ज के मेडिकल बिलो का भुगतान पिछले कई महीनों से नही होने के कारण सेवा निवृत्त पेंशनरों में रोष व्याप्त है। हिमाचल प्रदेश पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार के धनी राम तनव, दीप राम ठाकुर, सन्त राम चंदेल, पतराम पंवर, जगदीश चौहान, रूप राम ठाकुर, केदार ठाकुर, गोपाल वर्मा, रतिराम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा ने सयुंक्त बयान में सरकार व विभाग स सेवा निवृत्त पुलिस पेंशनर्ज के मेडिकल बिलो के भुगतान जल्द करने की मांग की है। क्योंकि कई पेंशनर्ज गंभीर बीमारियों से पीड़ित है। धनी राम ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जिन पेंशनरों ने अपने जीवन के 35 से 40 वर्ष प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा में लगा दिए, उनकी सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है जबकि अपने माननीयों के लिए खजाना खोल रखा है।